Jiofi का पासवर्ड कैसे बदलें ? How To Change Jiofi Password ?
How to Change Jio Wi-Fi Password In Hindi ?
नमस्कार, दोस्तों अगर आप अपने Jiofi का password बदलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल द्वारा मैं आपको बताऊँगा की किस प्रकार आप अपने Jiofi का पासवर्ड बदल सकते हैं । वो भी आसानी से । आप जिओ के वाईफाई के पासवर्ड को अपने Laptop/Computer द्वारा आसानी से बदल सकते हैं । तो चलिए हम जानते हैं , की jiofi ka password kaise change kiya jaaye
jiofi का पासवॉर्ड बदलने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें , ताकि आप अपने wifi router का पासवॉर्ड सफलता पूर्वक चेंज कर सकें । आपको जिस Jiofi का पासवर्ड बदलना है उसको अपने pc से जरूर कनेक्ट करें अन्यथा आप पासवर्ड नहीं चेंज कर पाएंगे ।
Step 1 : Visit On jiofi.local.html
सबसे पहले आपको jiofi.local.html पर विज़िट कीजिए । इस पोर्टल को आप अपने लैपटॉप या कंप्युटर के किसी भी ब्राउजर से ओपन कर सकते हैं ।
Step 2 : Click On Login
अब आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना । लॉगइन बटन पर क्लिक करने पर आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा।
यूजरनेम की जगह पर आप एडमिनिस्ट्रेटर और पासवर्ड की जगह पर भी एडमिनिस्ट्रेटर ही भरीये क्योंकि अधिकतर जिओ वाईफाई का यूजरनेम पासवर्ड यही होता है।
Step 3 : Click On Setting Section
आप लॉगिन हो जाने के बाद सेटिंग वाले सेक्शन पर क्लिक कीजिए। अब आपको यूजर मैनेजमेंट विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 4 : Change Username and Password
आप आप यहां से यूजरनेम और पासवर्ड दोनों चेंज कर सकते हैं । यूजरनेम चेंज करने के लिए यूजरनेम की जगह पर ,आप अपना नया यूजरनेम डाल दीजिए। पासवर्ड को चेंज करने के लिए आपको अपना पुराना पुराना पासवर्ड डालना होगा, और बाद में अपने नए पासवर्ड को डालकर अपडेट बटन पर क्लिक कर दीजिए ।
आप अपनी जिओ वाईफाई का पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल पाएंगे ।
FAQ Jio Wifi
Q. Can we use other simcard in jio wifi ?
A. No, You can't use other sim in jiofi. this router supports only Jio Simcard.
Q. Price of Jio Wifi ?
A. On amazon, you can buy jiofi router at just Rs. 2,999 .