How to create a free blog In hindi 2022 ?

इस आर्टिकल में हम जनेगे की किस प्रकार एक फ्री ब्लॉग बनाया जाए । अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो आपको अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत पहले फ्री ब्लॉग से करना सही है । क्यूंकी अगर आप अभी ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं , तो पहले आपको अपने फ्री ब्लॉग से लेख लिखना और seo इत्यादि सीखना चाहिए । 

जब आप ब्लॉगिंग को पूरी तरह समझ जाएंगे तो आप अपने ब्लॉग को किसी भी paid platform पर शिफ्ट कर सकते हैं । तो चलिए हम इस लेख में जानते हैं की free blog kaise banaye ?
How to create a free blog on blogger

ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएँ ?

वैसे फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं , जहां पर आप फ्री वेबसाईट बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं । लेकिन Blogger अन्य सभी फ्री websites से ज्यादा बेहतरीन है । क्यूंकी इसमे आप Blogging करने के साथ साथ Adsense द्वारा पैसे भी काम सकते हैं । साथ में blogger को इस्तेमाल करना अन्य प्लेटफॉर्म के मुकाबले ज्यादा आसान है । तो चलिए हम जान लेते हैं की ब्लॉगर पर वेबसाईट कैसे बनाया जाए ?

Step-by-step create a free blog on blogger   

Step 1 : सबसे पहले आप एक Gmail बनाना होगा अगर पहले से आपका gmail account है तो आप Blogger पर आसानी से Sign in कर सकते हैं । 

Step 2 : अब आपको Blogger. com वेबसाईट पर जाना होगा और Sign in या Create Your Blog  पर क्लिक करना होगा । 



Step 3 :
जब आप sign in या create your blog पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने Gmail और पासवर्ड को डालकर आप Sign in करना होगा । 
How to create free blog
Step 4 : जब आप अपना जीमेल और पासवर्ड द्वारा साइन कर देंगे तो आपको, पहले अपने Blog का नाम डालना होगा ।
free blog banakar online paise kaise kamayein

Step 5 : जब आप अपने ब्लॉग का नाम लिखकर Next पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने ब्लॉग का Sub-Domain द्वारा एक url address बनाना होगा । जो बिल्कुल unique होता है । अगर आप किसी ऐसे domain name को डालेंगे जो पहले से कोई बना चुका है तो , आपका Sub Domain नहीं बन पाएगा । आप अपना Custom Domain  भी ऐड कर सकते हैं लेकिन Blog पूरा बन जाने के बाद । 
how to create free domain name for blogger
जो बिल्कुल unique होता है । अगर आप किसी ऐसे domain name को डालेंगे जो पहले से कोई बना चुका है तो , आपका Sub Domain नहीं बन पाएगा । आप अपना Custom Domain  भी ऐड कर सकते हैं लेकिन Blog पूरा बन जाने के बाद । 

Step 6 : अब आपको अपना नाम डालना होगा , आप कोई भी नाम डाल सकते हैं । यदि आप अपने ब्लॉग के नाम से ही सारा पोस्ट लिखना चाहते हैं तो आप इसमे अपने ब्लॉग का भी नाम डाल सकते हैं । 
how to create blog in hindi and make money online
Step 7 : जब अपना नाम डालकर Finish पर क्लिक करेंगे , आपका Blog सफलतापूर्वक बन जाएगा और आप अपने Admin Dashboard पर चले जाएंगे । यहाँ पर आप New Post पर क्लिक करके अपना Article लिखना शुरू कर सकते हैं । 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url