How To Create Subdomain On HioxIndia.com
HIOXINDIA.COM पर Subdomain कैसे बनायें वो भी बिलकुल फ्री ?
अगर आप हिओक्स इंडिया की वेबसाइट से कोई Domain Name रजिस्टर कराएं हैं, तो मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की कैसे आप किसी भी सब्डॉमिन को Hioxindia के अंदर बना सकते हैं , वो भी फ्री में बिना कोई अन्य पैसे लगा । तो चलिए हम जानते हैं की HioxIndia par Subdomain Kaise Create Karein Hindime.
Step 1 : Log in On Hioxindia.com
सबसे पहले आप अपने उस Email ID से Hioxindi.com पर Lg In कीजिये जिस Email Id से लॉगिन करके आपने डोमेन को रजिस्टर किया है।
Step 2 : Click On Manage Domain
अब आप Invoices की लिस्ट को ओपन कीजिये अगर आप नहीं जानते की कैसे आप अपने Invoices की लिस्ट को निकालेंगे तो आप निम्न चरण दवरा जाने की कैसे आप इन्वॉइसेस की लिस्ट को ओपन करेंगे।
- Click On Orders
- Click On My Invoices
- Now You Can See List Of Invoices
Step 3 : Click On Manage DNS
जब आप Manage Domain पर क्लिक करेंगे तो कुछ Options खुलेंगे जिनमे से आपको Manage DNS पर क्लिक करना है।
Step 4 : Click On CNAME
अब आपके सामने कुछ इस तरह के Options दिखाई पड़ेंगे जिनमे से आपको CNAME पर क्लिक करना है।
जब आप CNAME पर क्लिक करेंगे तो, सभी CNAME Records खुल जायेंगे। उसके बाद आपको New Cname Records पर क्लिक करना है।
Step 5 : Create New Subdomain For Your Existing Domain
अब आप Host के सामने सिर्फ उस कीवर्ड्स को लिखिए जिसके लिए आप सब्डोमैन बना चाहते हैं।
अगर आप ब्लॉगर उसे करते हैं तो आप Value में ghs.googlecom डालेंगे। उसके बाद में आपको 7200 डालना हैं।
अब आप Add (CNAME) Records पर क्लिक कर दीजिये।
इसके बाद आपका सब्डोमैन सफलतापूर्वक बन जायेगा।