Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाएँ? 5 Best Ideas of Shorts Monetize
आप सभी यूट्यूब शॉर्ट्स से परिचित होंगे की Youtube Shorts Kya Hai। लेकिन इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हम Youtube Shorts से पैसे कैसे कमा सकते हैं .
जी हां यूट्यूब शार्ट को हम डायरेक्ट लिंक गूगल एड्स द्वारा यानी ऐडसेंस द्वारा मोनेटाइज नहीं कर सकते लेकिन फिर भी ऐसे कई तरीके हैं जिसके द्वारा हम यूट्यूब शॉर्ट्स के वीडियोस को भी मोनेटाइज कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
क्योंकि यूट्यूब शॉर्ट में हम सिर्फ 60 सेकंड या 1 मिनट का वीडियोस क्रिएट कर सकते हैं और हम अपलोड कर सकते हैं । लेकिन यूट्यूब शॉर्ट्स का हमें यह फायदा होता है,कि यदि हमारा कंटेंट अच्छा है तो यह तेजी से वायरल होता है और यूट्यूब भी हमारे कंटेंट को यानी हमारे यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को promote करता है।
तो हम इसका फायदा अपने Videos को Monetize करने में लेंगे। तो चलिए हम इस बेहतरीन आर्टिकल द्वारा पांच ऐसे Categories के बारे में जानेंगे, जिनपर हम यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोस बनाकर उनको एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा मोनेटाइज कर सकते हैं।
Top 5 Ideas for Shorts Monetization
- Fashion
- Stock Market
- Tech Gadgets
- Story
- Craft
Fashion
यदि आप फैशन निष के लिए Youtube Shorts वीडियोस बनाना चाहे तो, आप बहुत सारे फैशनेबल प्रोडक्ट्स के ऊपर वीडियोस क्रिएट कर सकते हैं। जैसे : आप किसी E - Commercial Websites पर से ऐसे फैशन से रिलेटेड चार से पांच प्रोडक्ट्स चुनिए और उस पर वीडियो बनाइए।
अगर आप किसी प्रोडक्ट के 1 मिनट में अच्छा रिव्यु बता सकते हैं तो, यह आपके लिए और अच्छा होगा। वीडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपलोड करते समय डिस्क्रिप्शन में उन सभी प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक को ऐड करिए। जिस प्रोडक्ट्स को आपने वीडियो में दिखाया है ताकि जब किसी व्यक्ति को आपके दिखाए गए प्रोडक्ट में से कोई प्रोडक्ट पसंद आ जाए तो वह आपके डिस्क्रिप्शन में दिए हुए एफिलिएट लिंक्स से परचेस कर सके।
जिससे आपको खरीदे के प्रोडक्ट का निश्चित कमीशन प्राप्त होता है। इसी प्रकार आप अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स को फैशन से रिलेटेड वीडियोस द्वारा भी मोनेटाइज कर सकते हैं।
Read Also: निष क्या है ? What Is Niche
Stock Market
अगर आपको स्टॉक मार्केट का अच्छा नॉलेज है तो आप स्टॉक और मार्केट से संबंधित शॉर्ट्स वीडियोस बनाकर अच्छा Revenues बना सकते हैं । आज के समय में स्टॉक मार्केट ,शेयर मार्केट इत्यादि का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। तो अगर आप स्टॉक मार्केट की जानकारियां यूट्यूब शॉर्ट्स के रूप में उपलब्ध कराते हैं ।
तो आपकी audience की संख्या जल्दी-जल्दी ग्रो करेंगी। तब आप अपनी यूट्यूब शॉट्स को एफिलिएट मार्केटिंग तथा स्पॉन्सरशिप के द्वारा भी मोनेटाइज कर सकते हैं।
Tech Gadgets
टेक गेजेट्स निष के ऊपर भी बहुत सारे वीडियो तो बना सकते हैं । आप अपने यूट्यूब चैनल के ऊपर Tech से रिलेटेड प्रोडक्ट्स के Shorts Videos बनाकर अपलोड कर सकते हैं। जैसे Amazon, Flipkart इत्यादि वेबसाइट पर बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जो Low Cost में भी काफी अच्छे होते हैं।
जिन्हें लोग पसंद कर खरीद भी सकते हैं जैसे : Best Mics Under 500 Rupees , 5 Best Earphone Under 700 Rupees, 5 Best Smart Watch Under 1000 Rupees आप इन जैसे products के उपर Youtube Shorts Videos बना सकते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा Revenue जनरेट कर सकते हैं।
Story
अगर आप अच्छा बोल लेते हैं, या आप किसी कहानी को 60 सेकंड में बता सकते हैं तो आप स्टोरी वाले शॉट्स वीडियोस भी बना सकते हैं और अपनी यूट्यूब Shorts के द्वारा कई सारे प्रोडक्ट का affiliate मार्केटिंग भी कर सकते हैं ।
जैसे : Ebook, Podcast Software इत्यादि। यदि आपके ग्रोथ अच्छी रही तो आपको स्पॉन्सर से भी मिल सकते हैं जिनसे आपको अच्छा खासा revenue Generate हो जाता है।
Craft Videos
आप यूट्यूब शॉट्स पर किसी भी ऐसे Videos को क्रिएट कर सकते हैं जो लोगो के problems को सॉल्व करे। जिनके मुश्किल को आप आसान बना सक । ऐसा ही कुछ है Craft Niche जी हां दोस्तो अगर आप भी उनमें से है। जिसे कुछ नया बनाना और बड़े मुश्किलों को छोटा करना तो आप भी Craft के ऊपर Videos बना सकते हैं।
जिनमे आप लोगो को कई तरह के कार्य करने के Tricks कोई नई चीज जैसे कोई प्रोजेक्ट बनाने के Ideas । इन तरह के विडियोज हमेशा से ही Trends में हैं। जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं।
आप अपने क्राफ्ट के Products के Affiliate Marketing भी कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपकी तरह बनाने का सोचेगा तो आप जिस Things का इस्तेमाल अपने विडियो में किए होंगे। वह उस चीज को भी खरीद सकता है। तो इस तरह आप अपने Shorts Videos द्वारा भी Earning कर सकते हैं।
तो दोस्तो आपको यह Article कैसा लगा हमे Comment में या Email पर जरुर बताइएगा। हम आपके लिए ऐसे ही Interesting आर्टिकल , आपके साथ Share करते रहेंगे।धन्यवाद ❤️
i like your post and Your post is very nice...hindi skill