Blogspot.com Subdomain के Side Effect 2021
Hello दोस्तों Google Adsense के एक Update के कारण आज हम ब्लॉगर पर Website बनाने के साथ - साथ , उसे Monetize भी कर सकते हैं । ये बात हम सभी जानते हैं कि हमें Blogger पर वैबसाइट क्यूँ बनानी चाहिए । जब हम Investment किए बिना Site बनाना चाहते हैं या सिर्फ Custom Domain के साथ Free Hosting पर बनाना चाहते हों ।
आज के समय में Blogger.com के website भी आसानी से Adsense Approval पा सकते हैं इसीलिए लोग अपनी ब्लॉगिंग कि शुरुआत Blogger.com Platform से करना ज्यादा पसंद करते हैं ।
लेकिन Blogspot.com Subdomain वाले कुछ दोस्त ऐसी गलतिया कर देते हैं जिंका उन्हे भरी नुकसान उठाना पड़ता है । तो चलिये दोस्तों आज इस Article में हम जानेंगे कि Blogspot Subdomain में हमें क्या नहीं करना चाहिए ।
When You Add Custom Domain
कुछ दोस्त अपनी website को blogspot.com के साथ शुरू करते हैं और जब उनके Website पर traffic आने लगता है और उनकी earning भी होने लगती है तब वह Custom Domain को Add करते हैं । जिससे उन्हे कई चीजों का नुकसान होता है ।
Google Search Console
जब आप Subdomain से Custom domain में Convert करेंगे तो आपका ,वैबसाइट Google कि नज़र में एक नया वैबसाइट बन जाएगा , जिसके कारण आपको एक बार फिर से अपने आरे Pages व Articles के URL को Google Search Console में Index करना होगा । साथ में आपको अपने कस्टम डोमैन के Sitemap को भी गूगल सर्च कोंसोल में Add करना होगा ।
Traffic
अगर आपके blogspot.com वाले website पर Traffic आ रहा है तो इसका मतलब आपने अपनी वैबसाइट पर खूब मेहनत किया है , लेकिन जैसे ही आप Custom Domain को Add करते हैं । तो आपके Traffic पर भी काफी प्रभाव पड़ता है ।
वैसे आपके Custom Domain को Add करने के बाद Blogspot वाले URLs आपके Custom Domain पर Redirect हो जाते हैं , लेकिन कभी - कभी technical Error के कारण Redirect के समय आपकी वैबसाइट1 ज्यादा Loading... लेने लगती है । जिसका परिणाम यह होता है कि वैबसाइट पर से Visitors वापस जाने लगते हैं और आपकी वैबसाइट कि Ranking भी Down हो जाती है ।
Google Adsense Approval
अगर आप Google Adsense का Approval पाने के बाद Custom Domain को Add कर रहे हैं तो आपके Website पर जो Adsense के विज्ञापन दिखा रहे थे , वो दिखने बंद हो जाएंगे । जिसके कारण आपके Adsense Earning पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा ।
यद्यपि आप फिर से अपने Website पर Adsense के विज्ञापन लगाना चाहेंगे तो आपको अपने Custom Domain से दुबारा Google Adsense के लिए Apply करना होगा ।
Adsense Policy Issue
हो सकता है जब आप Blogspot के लिए Adsense को Apply किए हो , उस समय आपके Content में किसी प्रकार का Policy Issue न रहा हो लेकिन अगर आपने Adsense Approval पाने के बाद कोई Adsense के Policy के Against Content Publish किया है । तो Approval लेने में भी आपको परेशानी हो सकती है ।
Conclusion
दोस्तो अगर आप Blogspot.com से वैबसाइट बनाना चाहते हैं । तो जरूर बनाइये लेकिन अगर आप कुछ समय बाद Custom Domain Add करना चाहेंगे तो, आपको ऊपर बताए गए सभी नुकसानों का सामना करना पड़ेगा ।
#MyOpinion अगर आप Blogspot.com में Custom Domain के साथ Website बनाना चाहते हैं तो , आप एक नया Blogger Website बना सकते हैं । ऐसे आपके पास 2 वैबसाइट हो जाएंगे । और 2 Adsense Approved Account भी । जब आपके Website पर Traffic आने लगे, तो आप अपने ही दोनों websites से Cross Promotion कर सकते हैं ।
nice post bhai ji