Online Paisa ❤ Kamane Ke 10 Best Ideas In Hindi
नमस्कार दोस्तो , आज के समय में Internet पर बहुत ज्यादा Audience है । जिसके कारण बहुत लोग इंटरनेट से पैसा भी कमा रहे हैं । अगर आप भी Online Paisa Kamana चाहते हैं , तो इस Article में आप जानेंगे कि Internet Se Online Paise Kaise kamayein.
इस Article में मैं आपको 10 ऐसे Skills के बारे में बटौंगा जिससे आप घर बैठे Online पैसा कमा सकते हैं ।
1. Video Editing से पैसे कैसे Kamayein ?
दोस्तो Internet के तेज गति टहठा कम दाम में इंटरनेट के कारण आज ज्यादा से ज्यादा लोग Video देखना पसंद कर रहे हैं । इसीलिए हर Platform पर Video Creator अपने Video Create करते हैं तथा उनकी Editing करवाते हैं । अगर आप भी Proffesional Video Editing कर लेते हैं तो आप किसी भी Video Creator के Video को Edit करके उनसे पैसा कमा सकते हैं ।
अब आप सोच रहे होंगे कि आप ऐसे Video Creator को कैसे Find करेंगे जो आपको अपनी Video , Editing के लिए देंगे । तो इसके लिए आप Youtube पर ऐसे Video Creator को ढूंढ सकते हैं , जो हैं या अपनी विडियो को एडिट किए बीना हि Upload करते हैं । तो आप उस Youtuber को Contact कर सकते हैं । और आप कोशिश कीजिएगा कि , जो व्यक्ति आपको अपनी Video , Edit करने को दे रहा है । उसे आप पहली Video फ्री में Edit करके दें । जब वह आपके विडियो एडिटिंग को पसंद करेगा तो आपको वह आगे भी Projects दे सकता है । जिसके लिए आप Charge भी ले सकते हैं ।
2. Subtitles से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?
दोस्तो बहुत से Youtuber अपने Videos के Subtitles बनवाते हैं , ताकि जो लोग अन्य Language में Videos देखना चाहते हैं , वह भी उनके Videos को देखने आए । इससे उनके Videos पर Audience बढ़ते हैं और उनकी कमाई भी बढ़ती है । अगर आप नही अन्य Language में किसी Videos के Subtitles बनाना जानते हैं । तो आप इससे भी पैसा कमा सकते हैं । अगर आप नहीं जानते हैं कि (Subtitles क्या होता है ?) या Videos के Subtitles कैसे बनाते हैं तो आप नीचे दिये गए Video को देख सकते हैं ?
3. Photo Editing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?
दोस्तो Social Media पर हर रोज millions Photos Upload होते रहते हैं । और हर व्यक्ति अपने Picture को Attractive बनाने कि कोशिश करता है । जिसके लिए वह Paid Photo Editing भी करवाते हैं । अगर आपको भी फोटो एडिटिंग करना आता है तो आप अनेक Social Media से या Freelancing से भी पैसा कमा सकते हैं । आप Instagram और Facebook पर भी Photo Editing से पैसा कमा सकते हैं ।
जब आप अपने किसी Customers के Picture को एडिट करते हैं तो उनके Picture को अपने Instagram व Facebook Page पर भी Publish कीजिये । जिससे आपको Customers में बड़ोत्तरी होगी । और आप ज्यादा से ज्यादा Online पैसा कमाएंगे ।
4. Content Creating से पैसे कैसे कमाएं ?
दोस्तो आप Online Content Create करके भी Paise कमा सकते हैं । ( Content Creating क्या है ? ) - दोस्तो किसी भी brand या किसी Company के लिए आप Online Content Create करते हैं तो उसे हि ऑनलाइन कंटैंट क्रियेटिंग कहते हैं ।
जैसे किसी Website के लिए Article लिखना , या Social Media के लिए Videos , Images बनान ये सब Content Creating का काम है । अगर आप किसी Brand या Company के लिए Promotional Video भी बनाते हैं या उनके social मीडिया के लिए Post बना सकते हैं । जिसके लिए आप उस Company से अच्छा Earning कर सकते हैं ।
5. Content Writing से पैसा कमाएं ?
Content Writing से भी आप Online Earning कर सकते हैं । अगर आपको पता है कि एक Article कैसे लिखा जाता है या तो आप किसी Blog या Website के लिए Article लिख सकते हैं । तथा उनसे Charge भी ले सकते हैं ।
Content Writing आप English या Hindi में भी कर सकते हैं । अगर आपको article लिखने का experience है तो आप किसी भी ऐसे Website से Contact कर सकते हैं , जिसके Niche के बारे में आप अच्छी तरह जानते हैं । या फिर उस Niche पर Content लिखना आपको पसंद है ।
6. Ebook से online पैसा कैसे कमाए ?
Ebook भी एक ऐसा जरिया है , जिससे पैसा कमाया जा सकता है । अगर आपको लिखना पसंद है तो आप ऐसे Topic पर लिखिए जो लोगो को ज्यादा से ज्यादा Value दे । या आप किसी Course को भी लिख सकते हैं तथा उसके Ebook को Sell करके पैसे कमा सकते हैं । मान लीजिये आप 10 साल से Blogging कर रहे हैं तो आप Blogging के Course को Ebook में बनाकर नए Bloggers को Sell कर सकते हैं ।
7. Logo बनाकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?
आप Logo Design करके भी पैसे कमा सकते हैं । आगर आप Logo बनाते हैं , तो आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं ।
आप Direct किसी Client के लिए भी Logo Design कर सकते हैं । और उनसे Charge ले सकते हैं । लेकिन साथ हि , आप Website बनाकर Logo Publish करके भी पैसा कमा सकते हैं । आप अपनी Website बनाकर उस पर Free या Paid Logo Publish कर सकते हैं । जब कोई Visitor आपके Website पर आएगा तो आपको Networks से भी अर्निंग होगी । यदि कोई आपके Logo को Buy करता है तो उससे भी आपको Profit होगा ।
8. Blogging करके ऑनलाइन earning कीजिये
Blogging भी एक बेहतरीन जरिया है Online पैसा कमाने का । अगर आप नए हो तो Blogging सीखने में और इससे Earning कि शुरुआत करने में थोड़ा समय लगेगा , लेकिन जब आप Blogging अच्छी तरह सीख जाते हो । तो आप Blogging से लाखो में पैसा कमा सकते हैं । Internet कि दुनिया में करोड़ो लोग Blog Post पढ़ना पसंद करते हैं । अगर आप भी ऐसा कुछ लिख सकते हैं जिसे लोग पसंद करेंगे । तो Blogging जरूर करिए । आप एक Pro Blogger बन जाएंगे तो आप महीने के 2.5 - 5 lakh तक भी कमा सकते हैं ।
9. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं ?
आप affiliate Marketing करके भी पैसा कमा सकते हैं । affiliate Marketing करना बहुत आसान है , affiliate मार्केटिंग में आप किसी दूसरे के products को promote करते हैं । अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा उस Products को खरीद लेता है । तो आपको उसके बदले Commission प्राप्त होता है । आप ऐफ़िलिएट मार्केटिंग social media या किसी website द्वारा भी कर सकते हैं । आपको केवल किसी E-Commercial वैबसाइट के Affiliate प्रोग्राम में Join होना होगा , उसके बाद आप उनके प्रोडक्टस को Link या Banners द्वारा Promote करना शुरू कर सकते हैं ।
आप कई तरह के Products की Affiliate मार्केटिंग कर सकते हैं , जैसे Software, Clothes , Hosting , Domains , Shoes इत्यादि ।